![]() |
pnp फोटो: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं संचारी रोग के दृष्टिगत डीएम की बैठक |
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण व संचारी रोगों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में एकीकृत कोविड-19 कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है. मुख्य विकास अधिकारी को इसका प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल का नम्बर 05412-260149 व 262557 है, जिस पर कोविड-19 के मरीजों से संबंधित सूचना दी जा सकती है.
जिलाधिकारी ने निदेर्शित करते हुये कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतें में कोरोना व संचारी रोग के रोकथाम के लिए छिड़काव एवं साफ-सफाई लगातार व्यापक रूप से करते रहे. गाॅवों व शहरी क्षेत्रों में कही भी गन्दा पानी ज्यादा दिन तक एकत्रित न हो इसके लिए साफ-सफाई व लोगों को जागरूक किया जाय. जिलाधिकारी ने निदेर्शित करते हुये कहा कि कोविड अस्पतालों में प्रत्येक दो घण्टे के अन्तराल पर रूम, शौचालय, परिसर सहित आस-पास साफ-सफाई से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित होता रहे. मरीजों से रेन्डम वार्ता करने के लिए अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है. शिकायत न प्राप्त हो इसके लिए संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभाये. जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों से पाइप पेयजल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुये कहा कि पेयजल की गुणवत्ता की टेस्टिंग तत्काल करा लिया जाय. शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित किया जाय.
जिलाधिकारी ने कहा कि सर्विलांस में लगी टीमें डोर टू डोर सर्वे का कार्य लगातार जारी रखें जिससे कोविड-19 संक्रमितों की पहचान कर समय रहते उनका उपचार किया जा सके.
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, जिला चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चन्दौली सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.