पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील क्षेत्र सहित एक दर्जन से अधिक इलाके में 23 जुलाई तक रहेगा विशेष लॉक डाउन

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील क्षेत्र सहित एक दर्जन से अधिक इलाके में 23 जुलाई तक रहेगा विशेष लॉक डाउन


फोटो: चन्दौली डीएम नवनीत सिंह चहल


चंदौली
: सोमवार को देर शाम डीएम नवनीत सिंह चहल ने चंदौली में बढ़ते  कोरोना के खतरे को देखते हुए एक दर्जन से अधिक जगहों पर 23 जुलाई तक पूरी तरह से विशेष लॉक डाउन रखने का सख्त आदेश जारी किया है.
 जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सब्जी मंडी जी टी रोड, गल्लामंडी, मैनताली, न्यू मोहाल, काली महाल, कसाब महाल में 23 जुलाई तक लॉक डाउन रहेगा.
 वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के चंधासी, सतपोखरी, मलोखर, पड़ाव चौराहा, बहादुरपुर, मढिया, रामनगर रोड क्षेत्र में भी स्पेशल लॉक डाउन रहेगा.

इसी तरह नगर पंचायत सदर चंदौली के वार्ड नं-2 व वार्ड नम्बर- 10 में लगातर मरीज मिलने के कारण डीएम चन्दौली ने इस इलाके में भी 23 जुलाई तक विशेष लॉक डाउन का एलान किया है.