चंदौली में 31 नए संक्रमित मरीज, अब तक संख्या हुई 856

चंदौली में 31 नए संक्रमित मरीज, अब तक संख्या हुई 856

चन्दौली: आज शुक्रवार को प्राप्त परिणाम में 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. चन्दौली में कोविड के कुल 856 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 268 रह गयी है. 580 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा अब तक कुल 8 लोगों की मृत्यु हो चूकी है. जिनमें से 1 बालिका, 6 महिला तथा 24 पुरूष हैं. इनमे से एक लुधियाना से आया है. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है.  इनमें से 2 स्वास्थ्यकर्मी, 5 पुलिस विभाग से, 5 रेलवे कर्मी, 1 नरेगा कर्मचारी, 2 गृहणी, 1 किसान से संबंधित है.  जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 7, सैयदराजा 2, चहनिया के 1, चकिया के ग्रामीण क्षेत्र से 2 व नगरीय क्षेत्र से 1, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 2 व ग्रामीण से 1, सकलडीहा से 4, शहाबगंज से 1, डी.डी.डी.यू. नगर के 9 रहने वाले हैं  इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. इनमें से 4 व्यक्ति वाराणसी जनपद से  संबंधित हैं. इनके अतिरिक्त आज एल-1 से 24 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है. Report:Bhupendra Kumar