बकरीद व रक्षाबंधन त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च

बकरीद व रक्षाबंधन त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च

फोटो pnp: फ्लैग मार्च करते हुए चन्दौली पुलिस बल

 चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता व परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए ईद-उल-अजहा व रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुुुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के सभी थानों पर हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन,  गणमान्य व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठकें लगातार आयोजित की जा रही हैं. वहीं जिले के आला-अफसर, थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं.   साथ ही वार्ता कर निर्देशित किया जा रहा है कि ईद-उल-अजहा व रक्षाबंधन पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न करें एवं लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों पर ही रहकर मनाएं. बैठकों में मौजूद मुस्लिम धर्मगुरूओं एव संभ्रांत व्यक्तियों को शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन से अवगत कराते हुए बताया जा रहा कि ईद-उल-अजहा की नमाज को भी अपने घरों पर ही अदा करें तथा कुर्बानी करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कुर्बानी खुले स्थान पर कदापि न हो और मांस को खुले में बिल्कुल भी न ले जाए, न ही किसी प्रकार के अवशेष खुले स्थान में डाले. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी आह्वान किया गया है. साथ ही सख्त हिदायत दी जा रही कि कुर्बानी के दौरान प्रतिबन्धित जानवरों की हत्या न की जाए , जिससे कोई साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो. शांति समिति की बैठको में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने का सभी ने आश्वासन दिया. सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त अधिकारी व थाना पप्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए  त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन के निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं.
  अराजकतत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च एवं गश्त किया जा रहा है. Report: भूपेंद्र कुमार