चन्दौली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आठ सौ के पार 34 नए मरीज

चन्दौली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आठ सौ के पार 34 नए मरीज

फोटो स्रोत:Google
                                                                                               चन्दौली:
 जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आठ सौ के
 पार हो चुकी है. मंगलवार की देर शाम प्राप्त आकड़ो में कुल 34 पॉजिटिव मरीज नए सामने आए हैं. जिनमें से 1 बालिका व 11 महिला तथा 22 पुरूष हैं. इनमे से 1 हैदराबाद, 1 गुरूग्राम, व 1 पुने से आये है। अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है. इनमें से 1 स्वास्थ्य कर्मी, 2 पुलिस विभाग से, 2 रेलवे विभाग, 1 इण्डियन आॅयल, 4 टायर की दुकान, 1 पेंटर, 1 ड्राइवर, 1 पेंटर व 1 किसान है. इनमें से 1 वाराणसी में रह रहे हैं. जनपद चन्दौली में ये क्रमशः चकिया ब्लाक से 3, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 3 व ग्रामीण से 1 है, नियामताबाद से 10, सकलडीहा से 4, व डी.डी.डी.यू. नगर के 13 रहने वाले है. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. इनके अतिरिक्त आज एल-1 से 25 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है.
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 810 केस हो चुके हैं. जिनमें एक्टिव केस की संख्या 292 है व 511 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके  हैं. तथा कुल मृतकों की संख्या 7 पहुंच चुकी है. Report:Vishal Patel