![]() |
Image Source Google |
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के प्रत्येक ग्राम पंचायत में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बैंकिंग कॉरेसपॉंडेंट सखी (B.C सखी) के एक पद पर भर्ती हो रही है. इनका मुख्य कार्य पूरे ग्राम सभा में बैंकिंग सेक्टर की सुविधाओं को लोगों के घरों तक पहुँचाना है. इसके लिए प्रदेश सरकार प्रत्येक माह लगभग ₹4000/ मानदेय निर्धारित किया है और बैंक का कमीशन अलग से मिलेगा. इसके अतिरिक्त BC सखी का सबसे बड़ा काम ग्राम पंचायतों में क्रियाशील स्वयं सहायता समूह की वित्तीय रख-रखाव की जिम्मेदारी इन्ही की होगी.
BC सखी के पद आवेदन करने के लिए Google play store से UP BCSakhi apps को लोड करके उसी में आवेदन करें. शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है. उनको मोबाइल चलाना आता हो. ग्राम सभा से एक से अधिक आवेदन होने पर उच्च शैक्षिक योग्यता व अन्य मानक के आधार पर मेरिट से चयन होगा. इस चयन कमेटी में जिले के मुख्य विकास अधिकारी व जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन होंगे.
आवेदन करने के उपरांत अपनी ग्राम सभा के 10 से अधिक महिलाओं के साथ BC सखी को एक स्वयं सहायता समूह का गठन करना होगा. इन महिलाओं के आधार कार्ड व बैंक पास बुक की फोटो कॉपी की जरूरत पड़ेगी. ग्राम सभा के पंचायत सचिव संबंधित स्वयं सहायता समूह का खाता बैंक में खुलवाएंगे. इसके एक अध्यक्ष ,सचिव व कोषाध्यक्ष होगें. ये काम BC सखी के पद पर आवेदन करने वाली महिलाएं जरूर कर लें. वे उस समूह की अध्यक्ष होगी . ये भी ध्यान रखने वाली बात है कि एक ग्राम सभा में कई या अनगिनत स्वयं सहायता समूह बनाये जा सकते हैं. इस आधार पर आप सभी से निवेदन है कि अपने घर व रिश्तेदारों को BC सखी बनाने के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराएं. ये घर की महिलाओं व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सुनहरा अवसर है.
अधिक जानकारी के लिए लखनऊ आजीविका मिशन व ग्राम्य विकास विभाग अथवा जनपद के विकास भवन स्थिति जिला समन्वयक आजीविका मिशन कार्यलय मे संपर्क किया जा सकता है. आवेदन केवल ऑनलाइन BC Sakhi Apps के माध्यम से ही होगा . ये बिल्कुल निःशुल्क है. इसका कोई प्रिंट आउट कहीं जमा नहीं करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है.