चन्दौली: डीसीएम में छुपाकर 48 लाख की शराब लेकर बिहार जा रहे अन्तर प्रांतीय दो तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली: डीसीएम में छुपाकर 48 लाख की शराब लेकर बिहार जा रहे अन्तर प्रांतीय दो तस्कर गिरफ्तार



फोटोpnp पुलिस के गिरफ्त में शराब तस्कर


 चंदौली: पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाभोड़ करते हुये गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. ये डीसीएम में छुपाकर 48 लाख रुपये की शराब बिहार ले जा रहे थे, जहां इसकी खपत होनी थी. पुलिस गिरफ्त में आये दोनों अभियुक्त पंजाब के निवासी बताये जा रहे हैं.

दरअसल, सैयदराजा पुलिस लीलापुर रेलवे क्रासिंग के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी बीच एक डीसीएम ट्रक आता दिखाई पड़ा. पुलिस ने वाहन चालक से प्रारंभिक पूछताछ आरंभ कर बिल्टी मांगे तो चालक के द्वारा कूटरचित बिल्टी दिखाए जाने पर पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी लेना शुरू कर दिया. इस दौरान वाहन के अंदर पुलिस को भारी मात्रा में हरियाणा से निर्मित शराब बरामद हुई. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को मय ट्रक सहित पकड़ कर थाने लाकर प्रारंभिक पूछताछ करने लगी. इनसे प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम व पता रंजीत पुत्र गुरुमेज सिंह निवासी तरनतारन पंजाब व बलविरेंदर सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी कपूरथला पंजाब बताया. इन शराब तस्करों ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से सस्ते दामों में शराबों की ख़रीदारी कर ऊँचे कीमतों पर बिहार में बिक्री कर दिया करते हैं. आज हम सभी उक्त शराब की खेप बिहार ले जा रहे थे .जहां हमें इसके बदले अच्छी रकम तय थी. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शराब की कीमत लगभग 48 लाख रुपये बतायी जा रही है.
चन्दौली के एडिशनल एसपी प्रेमचंद ने बताया कि पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ वाहनों की जांच तेज कर दिया है. किसी शराब तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने शराब तस्करों को पकड़ने वाले जवानों को शाबाशी दिया.                        रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार