सकलडीहा (चंदौली) : जनपद के सकलडीहा तहसील सभागार में बुधवार को उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह संघ की तहसील इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें रमेश सिंह अध्यक्ष और जयप्रकाश मिश्र महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किये गए. चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर संघ के सदस्यों ने जोरदार ढंग से स्वागत किया.
मुख्य चुनाव अधिकारी श्याम नारायण सिंह यादव और सहायक चुनाव अधिकारी राजेश श्रीवास्तव और विजय कुमार के निर्देशन में आज सुबह दस बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान के बाद मतगणना हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर रमेश सिंह को 22 मत मिले. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी सुभाष चन्द्र पांडेय को 12 मत पर सिमट गए. जबकि अध्यक्ष पद के तीसरे दावेदार वसीम खां को एक भी मत नहीं मिला. इस प्रकार रमेश सिंह 10 मतों से अध्यक्ष पद पर विजयी बने. वहीं उपाध्यक्ष पद पर हरेन्द्र सिंह को 20 मत और नायब यादव को 13 मत ही पड़े. इस प्रकार हरेन्द्र सिंह 7 मतों से विजयी घोषित किये गए.वहीं महामंत्री पद पर उमाशंकर सिंह को 13 मत प्राप्त हुआ. जयप्रकाश मिश्र 20 मत पाकर सात मतों से चुनाव जीत गए. कोषाध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव, संगठन मंत्री द्वितीय पन्नालाल, और आडिटर राजकुमार यादव निर्विरोध चुने गये. पर्यवेक्षक अजीत सिंह, सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, तेरसू राम, राम प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, वीरेन्द्र भारती, आर्दश यादव सहित अन्य अमीनों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर अमीन संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.