Purvanchal News Print, 19 July 2020. उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बस और कार की भीषण टक्कर में 5 मौत हो गई. और तकरीबन 20 लोग घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार को प्रातः काल बस और कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हो गए. यह भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित बस ने कार को जबरदस्त टक्कर की वजह से हुआ. इस घटना में बस और कार दोनों गड्ढे में चली गई घटना की खबर पाकर. मौके पर पुलिस पहुंचते ही राहत बचाव कार्य में जुट गई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भेजकर इलाज शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना हुई बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. तभी सौरिख थाना क्षेत्र के पास तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित हो कर कार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी. जिसमें मौके पर ही पांच की मौत हो गई. घटना में घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जाए. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.