![]() |
pnp फोटो: मजार के चादर से टपकता पानी |
दुर्गावती (कैमूर): बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरा के गांव कुल्हड़ियां निवासी बाबा बसीर अहमद ने बताया कि कुल्हड़ियां गांव से पश्चिम दिशा में डोईया के सैयद शहीद बाबा के
मजार पर सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार लगता है. जहां एक अद्भुत चमत्कार दिख रहा है, कुछ लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं और वहीं कुछ हकीकत मान रहे हैं. शहीद बाबा के मजार के ऊपर लगे हुए चादर से पानी टपक रहा है. जिसको लोग दोनों हथेलियों से रोप कर एक घूंट पी लेते हैं तो चंगा हो जाते हैं.
शहीद बाबा का प्रसाद लेने के लिए प्रत्येक जुम्मा के दिन हजारों की भीड़ लगती है. क्या कहते हैं ग्रामीण अजय कुमार राजेश कुमार अमरजीत कुमार तस्लीम अली आमोद यादव साईं राम , रीना, नाही देवी , आशु कुमार नगीना , पिंटू ,अजीत , दीपक , बलवंत , आदि लोगों ने बताया कि बाबा के मजार पर जुम्मा के दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगता है. जहां रोगी बनकर लोग आते हैं और चंगा होकर अपने घर को जाते हैं. शहीद बाबा के मजार पर साल में एक बार क्षेत्रीय ग्रामीणों की मदद से भारी जलसा होता है. जिसमें भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश , झारखंड , बंगाल , आदि बहुत दूर- दूर से चलकर श्रद्धालु आते हैं. सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को काफी भीड़ तो लगती ही है. लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीण प्रतिदिन बाबा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंच रहे हैं.
और सभी लोगों का मनोकामना पूरा होते नजर आ रहा है. अब सवाल यह है कि इसे कुछ लोग हकीकत कहते हैं और कुछ इसे अंधविश्वास बताते हैं. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा