![]() |
फोटो pnp: अवैध करेंसी के साथ तीन धराये |
दुर्गावती (कैमूर):बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मोहनिया चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था, कैश बरामद किया है. इसी के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके मारुति कार से 92 लाख करेंसी नोट बरामद हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के दरिहत थाना निवासी अरविंद कुमार उर्फ सोनू कुमार व सासाराम के नवरत्न बाजार निवासी दीप कमल कुमार और रघुवीर प्रसाद की गिरफ्तारी की गई. एसपी दिलनवाज अहमद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके मारुति कार से 92 लाख करेंसी नोट बरामद हुआ.
एसपी ने बताया कि इन लोगों के पास से बरामद किए गए रुपए का कागजात मांगा गया तो यह लोग कोई कागजात नहीं दिखा पाए.