सकलडीहा में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक दर्जन नामजद सहित चालीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

सकलडीहा में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक दर्जन नामजद सहित चालीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा


सकलडीहा/चन्दौली: नागपंचमी के दिन से बलारपुर और पदुमनाथपुर गांव के युवको के बीच टहलने व दौड़ प्रतियोगिता में शरीक न होने पर तनातनी चल रहा था. बुधवार को सुबह पदुमनाथपुर और बलारपुर गांव के युवक आपस में कहा सुनी के बाद लाठी डंडे के साथ मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया.
बलारपुर गांव के राजेश की ओर से पदुमनाथपुर प्रधान पति हरिकेश राजभर, विजयी राजभर, कैन्हया राजभर, सुनीब राजभर, प्रेम राजभर सहित 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.वहीं पदुमनाथपुर गांव के किशन की ओर से सैलू राम, छोटू राम, अच्छेला, दुलारे, रामधनी और कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.