![]() |
Image Source:Google |
अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा हुआ सैनेटाइज
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा को सेनेटाइज किया गया. जया बच्चन व ऐश्वर्या राय सहित अन्य स्टाफ के भी टेस्ट कराए गए लेकिन सुखद रहा कि सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अमिताभ ने की सम्पर्क में आये सभी से टेस्ट कराने की थी अपील
महानायक ने उन सभी से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आया है, वह टेस्ट करवा ले. उन्होंने कहा है कि पिछले 10 दिनों में जो मेरे संपर्क में आए वो टेस्ट करा लें. मैं नानावटी अस्पताल में भर्ती हूं. अभिषेक ने भी ट्वीट करके दी थी कोरोना पॉजिटिव की जानकारी
अभिषेक ने ट्विट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.उन्होंने लिखा कि इससे पहले आज मैंने और मेरे पिता दोनों ने कोविज-19 के टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. हम दोनों में हल्के लक्षण होने पर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों को सभी का परीक्षण किया जा रहा है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं. धन्यवाद.
जया बच्चन, ऐश्वर्या राय व आराध्या की रिपोर्ट आई निगेटिव बच्चन परिवार में अभिताभ बच्चन व उनके पुत्र अभिषेक बच्चन की जांच के बाद जया बच्चन और ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या ने भी अपनी जांच करवाया. इसके बाद तीनों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. जिससे सभी ने राहत की सांस ली. फिर भी चिकित्सकों ने इन्हें काफी सतर्कता बरतने की सलाह दी है.