चन्दौली: चकिया तिराहा स्थित दूध मंडी में शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सपा की जन संदेश पर्ची बांट कर लोगों को जागरूक करने का काम किया.
जनसंदेश पर्ची वितरण के दौरान कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार 6 वर्षों में नोटबंदी व जीएसटी लगाकर आम लोगों के कमर तोड़ने का काम किया है. प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रही है. भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है. लोग गर्दिश में जीवनयापन करने को मजबूर हैं. अब जनता पूरी तरह से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी में है. वहीं सपा के जनसंदेश पर्ची के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नीतियों व कार्यो को बताने का काम किया. कहा- पिछली सपा की सरकार में प्रदेश पूरी तरह खुशहाली की ओर जा रहा था. लेकिन झूठे वादे और बयानबाजी कर भोले भाले जनता को बरगलाने का काम कर वोट हथियाने का काम किया गया. इस मौके पर प्रेम नाथ तिवारी, सभासद सिकंदर पासवान, पूर्व बीडीसी कमलेश यादव, अशोक यादव ,कैलाश यादव ,जोगिंदर यादव ,राहुल पासवान ,गुड्डू कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट:श्रीराम तिवारी