◆ बसपा की बैठक में वक्ताओं ने कहा- दलितों-पिछड़ों के सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा का है यह चुनाव
दुर्गावती/ कैमूर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछिया के एवाईपी पब्लिक स्कूल प्रांगण में विधानसभा की तैयारी को लेकर बसपा नेता पूर्व विधायक अंबिका यादव ने समर्थकों के साथ बैठक आयोजित किया.
बैठक में सभी वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में हर हाल में अंबिका यादव का साथ देने की बात कही.
बैठक को संबोधित करते हुए सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने कहा कि जनता का सेवा करना ही धर्म है और रामगढ़ विधानसभा चुनाव सिर पर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में
यह चुनाव दलितों पिछड़ों के सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा का चुनाव है.
इस चुनाव में भाजपाइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ना है।
राजद कोई वाशिंग मशीन नहीं है कि कम्यूनल को डालो उधर से सेक्यूलर बन कर निकलेगा. रामगढ़ विधानसभा में भाजपा और राजद के दोनों उम्मीदवार और कर्म से संघी हैं.
रामगढ़ विधानसभा का वर्तमान प्रतिनिधि पूर्णतः जातिवाद से ग्रसित है. ब्लॉक अंचल एवं थाना में दलितों पिछड़ों की कोई सुनवाई नहीं होती है.
इस बैठक में बसगीत यादव, परमानंद राजभर, नींबू लाल, केवट, रामाशीष कुशवाहा, नसीर अंसारी, इमरान खान, इरशाद खॉ, शंभू यादव, परमानंद यादव, बहादुर यादव, मनीष यादव, नरेंद्र यादव, पप्पू यादव, मुन्ना यादव, शशिकांत यादव, धर्मेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, तस्लीम अली, गोविंद यादव, सरोज अंसारी, हसन अंसारी, विकास कुशवाहा, विपुल कुमार, संजय कुमार, बबलू कुमार, अवधेश कुमार, पारस यादव आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक नारायण नट एवं संचालन हनीफ खान के द्वारा किया. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा