गांव-गांव भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं सपाई
Harvansh Patel7/10/2020 07:38:00 pm
फ़ोटो: साइकिल यात्रा निकालते सपाई
चन्दौली: एक जुलाई से सपा कार्यकर्ता जनसंदेश साइकिल यात्रा के तहत गांव- गांव भ्रमण कर लोगों को सपा कार्यक्रमों को बताने व भाजपा के जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का काम कर रहे हैं. इस दौरान एक जन संदेश पर्ची भी लोगों में वितरित किया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव के नेतृत्व में साइकिल यात्रा अलीनगर सकलडीहा रोड से निकालकर वार्ड नंबर पांच बिछड़ी, 16 व 9 मुगलचक का भ्रमण कर लोगों को संदेश देने का काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी, कामगार, छात्र व नौजवान आदि परेशान बदहाल है. गुंडे, बदमाश ,माफिया खुलेआम घूम रहे हैं . चौतरफा अराजकता का माहौल है. बहू- बेटियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन हत्याएं बलात्कार हो रहे हैं, बावजूद इसके सरकार में बैठे लोग अपनी पीठ थपथपाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. अब आम जनता भी इनके मंसूबे को समझ चुकी है . इसका जवाब भी देने के लिए तैयार है. इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, प्रिंस मिश्रा, राहुल सिंह, जोगिंदर ,धीरज यादव ,रजत वर्मा ,सुनील सिंह, महेश सोनकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.