चन्दौली: जनपद के विकास खंड सकलडीहा के चंदौली खुर्द गांव में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद बुधवार को गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर बांस बलिया से लॉक डाउन कर दिया गया. वही गांव में साफ-सफाई सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था मुकम्मल कराई गई. पिछले दिनों मुंबई से आया शुभम सिंह को जिला चिकित्सालय में सैंपल लेकर जांच के लिए भेजकर उसे क्वार्टइन किया गया था. लेकिन 30 जून को रिपोर्ट में उसका पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बाद गांव को लॉक डाउन कर दिया गया. गांव में ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र यादव व ग्राम प्रधान सावित्री देवी द्वारा गांव में दर्जनों सफाई कर्मियों को लगाकर साफ सफाई कराई गई. गांव को मशीन द्वारा सेंट राइजिंग के साथ ही गांव के दुकानों को बंद कराया गया. वही कोटेदार को घर-घर राशन वितरित करने का किराया दिया गया. चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी ग्राम, प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार द्वारा गांव में बांस बल्लीयो से बैरिकेडिंग कर लॉकडाउन किया गया.
संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद चंदौली खुर्द गांव हॉटस्पॉट घोषित
7/01/2020 04:17:00 pm
Tags