अंदर जाकर देखने के बाद पता चला कि कई सामान गायब है. मकान मालिक अवध बिहारी ने बताया कि चोरों ने भूसे में रखे हुए गेंहू के बोरे के अनाज भी उठा ले गए हैं. इस मकान में कुछ बेशकीमती समान भी रखा हुआ था जिसे चोर चुरा ले गए. इसी तरह पुलिस अभी तफ्तीश में लगी है कि क्या- क्या सामान गायब हुए हैं. चोरों ने यह चोरी मकान की दीवार फांद कर की है. मकान मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को 112 नम्बर पर दी. कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. घटना की विवेचना करने के बाद पता चलेगा कि वास्तविक चोरी कितना हुआ है. यहां के ग्राम प्रधान बबलू राय ने चोरी की घटना में पुलिस इन्क्वारी से लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने तक काफी भागदौड़ किया. रिपोर्ट:श्रीराम तिवारी
मकान की चहारदीवारी फांद कर घर में रखे सामान उठा ले गए चोर.
7/06/2020 05:38:00 pm
Tags