◆ वन महोत्सव पर रेवसां गांव में लगाए गए 1500 पौधे CHANDAULI: जनपद चन्दौली के विकास खंड सकलडीहा के रेवसा गांव में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामूहिक, सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 1500 पौधे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन यादव द्वारा लगाया गया.
उन्होंने पौधे लगाकर एक-एक लोगों को एक-एक पौधे की देखभाल ,उसकी रक्षा व जीवित रखने के लिए प्रेरित किया. कहा कि पौधों की रोपाई से ज्यादा महत्वपूर्ण उसे बचाना होता है. पौधे जीवित रहेंगे तभी हम लोग धरती पर जीवित रहेंगे. पौधे हमें फल फूल के साथ ऑक्सीजन देने का काम करते हैं. यही नहीं इन्हीं पौधों को काटकर फर्नीचर आदि बनाने का भी काम किया जा रहा है, लेकिन काटने से पहले अधिक से अधिक पौधे को लगाकर इस धरा के आभूषण को जीवित रखने का काम करना बहुत ही जरूरी है. इस मौके पर संतोष यादव, विजय बॉर्डर, अजय यादव ,अंतू आदि लोग मौजूद रहे. Report: