![]() |
महेश चौहान के लिए न्याय मांगते सपाई |
सपा नेता बाबूलाल यादव के नेतृत्व में कार्यालय के बाहर तख्तियों पर लिखे महेश हम शर्मिंदा हैं ,कातिल जिंदा है. महेश चौहान को न्याय चाहिए नया चाहिए आदि स्लोगन लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण महेश चौहान की मौत हुई है. जिसकी जांच कर दोषियों को कार्रवाई किया जाए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ उचित मुआवजा दिलाने का काम किया जाए. चेताया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता समाजवादी पार्टी न्याय की मांग को लेकर लड़ने का काम करें.प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन ,नायाब अहमद रिंकू, सुदामा यादव ,पारस यादव, अशोक सभासद, सिकंदर पासवान, राज कुमार जायसवाल, सुशील सिंह, यासीन ,तेजबली, बीरू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. रिपोर्ट: vishal patel