![]() |
एडीएम चन्दौली को ज्ञापन सौंपते सपा नेता |
ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने कहा कि पचफेड़वा से अलीनगर वाया सकलडीहा तक जाने वाली मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में ट्रकों का आवागमन होने के कारण सड़क में 3 से 4 फीट तक अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं. सकलडीहा मोड़ की हालत इतनी खराब है कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. यहां तक की एक पखवारे पूर्व अलीनगर निवासी एक युवक की मौत भी हो चुकी है. यही नहीं सकलडीहा मोड़ अतिक्रमण के कारण काफी सकरा हो चुका है. सड़क मरम्मत कराने की मांग कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से किया गया. लेकिन इसको अनसुना कर दिया गया. जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. कहा कि जल्द सड़क मरम्मत नहीं कराया गया तो हम लोग संगठन के माध्यम से सड़क पर उतरने का काम करेंगे. पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रामविलास यादव ,एलबीएस पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव, मनोज मास्टर, राजेश यादव ,विकास यादव आदि लोग उपस्थित रहे. रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार