![]() |
pnp फोटो: शोक सभा आयोजित कर कैंडिल मार्च |
शोक सभा के दौरान जिला अध्यक्ष श्री गोंड ने कहा कि जल-जंगल-जमीन की रक्षा करने वालों के ऊपर हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया. बावजूद इसके उनके परिवार के लोगों को जमीन पर मालिकाना हक अभी तक नहीं दिया गया.
शासन-प्रशासन द्वारा भी आदिवासियों को अभी तक न्याय नहीं दिलाया गया. जबकि आरोपियों को फांसी की सजा दे देनी चाहिए थी. जब तक न्याय नहीं मिल जाता आदिवासी संघ के माध्यम से संघर्ष करने का काम करते रहेंगे. इस मौके पर मनोज राज ,संजय गोंड, कमलेश गोंड ,सुरेश गोंड, अरुण गोंड ,मनीष गोंड ,इंद्रजीत गोंड, सुरेश गुप्ता, रवि धुर्वे ,नीरज गोंड, जितेंद्र गोंड आदि लोग मौजूद रहे.
![]() |
pnp फोटो: कैंडल जला कर शोक जताते लोग |