दुर्गावती(कैमूर): कोरोना वायरस के इस संकटकाल में बड़े शहरों से गांव में अपने घर आए प्रवासी मजदूरों को इस समय रोजगार के नाम पर कुछ भी नहीं मिल रहा है. जिससे परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली से अपने घर लौटे खजुरा गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि घर में आठ परिवार का भरण पोषण की जिम्मेदारी हमारे ऊपर था और हम दिल्ली के प्राइवेट कंपनी में कार्य कर घर पर पैसा भेजते थे, जिससे किसी तरह परिवार का भरण पोषण होता था. इस लॉक डाउन के विषम परिस्थिति में हमें घर आना पड़ा और यहां आने के बाद ना तो मनरेगा में काम मिल रहा है और ना ही गांव में कोई काम मिल रहा है. जिससे हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुका है और परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. पहले से ही मनरेगा में पंजीकृत मजदूरों को ग्राम के मुखिया के द्वारा बिना कोई काम कराए ही कागजों में काम पूरा करके मजदूरों के खातों से मजदूरी की अधा रकम अपना कमीशन के रूप में निकलवा ले रहे हैं. और बिना काम किए पैसा मिल जाने से मजदूर भी आसानी से कमीशन दे दे रहे हैं. किंतु सबसे ज्यादा समस्या बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को हो रही है, जो काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. दुर्गावती प्रखंड के विभिन्न गांवों के प्रवासी मजदूरों ने बताया कि पिछले कई महीनों से मनरेगा का काम दिखाई नहीं दिया और ग्राम प्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत से कागजों में कार्य की खानापूर्ति कर पैसा भी निकाल लिया जा रहा है. लॉकडाउन के इस विषम परिस्थिति में गांव में नाली का कार्य खड़ंजा चौक मार्ग इंटरलॉकिंग खेतों की मेड़बंदी आदि कोई भी कार्य नहीं हो रहा है किंतु कागजों में सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. और जबकि बहुत से कार्य प्रभावित हैं दुर्गावती प्रखंड के अनेकों गांव में सर्वेक्षण करने पर हालत और भी बदतर बनी हुई है. गांव में बारिश का पानी निकलने के लिए पर्याप्त नालियां नहीं है. कहीं नाला ही खुदाई करके आधा अधूरा में छोड़ दिया गया है तो कहीं इन बरसात के मौसम में गांव की गलियों में जलजमाव और कीचड़ दिखाई दे रहा है. जिससे यह साबित जग जाहिर होता है कि कागजों में विकास दिखाई दे रहा है और जमीनी धरातल पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है.सिर्फ लूट मची हुई है जितना लूट सके लूट लो जैसी कहावत हो चला है. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा
बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा कोई काम बढ़ी आर्थिक तंगी
7/26/2020 06:12:00 pm
Tags