दुर्गावती(कैमूर): कुल्हड़ीया गांव के दलित बस्ती निवासी मुन्ना राम के घर के समीप काफी नीचे झूल रहे बिजली के तार से दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं है. जब बड़ी दुर्घटना होती है तो अधिकारी ध्यान देते हैं. जबकि इस गांव में कोई दुर्घटना ना घटने पाए, इससे पहले 11000 हाई वोल्टेज के लटकते तार को नया पोल लगाकर ऊपर करने की सूचना बिजली विभाग के पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने दे दी है. उसके बावजूद भी विभाग मौन पड़ा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर झूल रहे 11000 हाई वोल्टेज की तार की चपेट में आने से गांव में किसी व्यक्ति का पशु एवं अन्य लोगों का मृत्यु हुआ तो बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है. क्या कहते हैं बिजली विभाग के जेई: रमाकांत सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द लटकते तार को पोल लगाकर मरम्मत कराया जाएगा. Report:Sanjay Malhotra
हाय रे बिजली विभाग: लटकते विद्युत तार दे रहे दुर्घटनाओं को दावत
7/26/2020 07:23:00 pm
Tags