फ़ोटो-Image Source:Google DELHI: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. एक जवान घायल हो गया है. खबर पाकर मौके अधिकारियों का दल पहुंच गया है. क्षेत्र की घेरे बंदी करके सेना व जवान सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए है. पुलवामा के सर्कुलर रोड पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट करने के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी शुरू कर दी गई है.
घटना यह है कि अज्ञात आतंकियों ने रविवार की सुबह करीब 7.40 बजे आतंकियों ने सीआरपीएफ दल को निशाना बनाने की कोशिश किया. आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए रोड के किनारे विस्फोटक सामाग्री लगा रखा था. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 182 बटालियन का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है,यहां एक बड़ी घटना टल गई.
ज्ञातव्य हो कि 4 दिन पहले सोपोर में सीआरपीएफ पर हमला किया गया था जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ की पार्टी पर बीते बुधवार को आतंकियों ने हमला किया था. फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था और 3 जख्मी हुए थे. आतंकियों की फायरिंग की चपेट में आए एक नागरिक की भी मौत हो गई थी. मारे गए व्यक्ति के साथ उनका 3 साल का पोता भी था. सिक्योरिटी फोर्सेज ने बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया था.
जानकारी के मुताबिक आज हमले की घटना के बाद आला- अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
बता दें कि जम्मू कश्मीर में स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. कश्मीर के किसी न किसी इलाके में हर दिन आतंकी मुठभेड़ हो रही है.