◆ अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में आए थे नीतीश- सुशील मोदी के साथ कई मंत्री
PATNA:बिहार विधान परिषद के सभापति Avdhesh Narayan Singh के Corona Positive पाए जाने के बाद बिहार में सरकार से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मच गया है. हाल के दिनों में उनके संपर्क में CM Nitish Kumar व Dy.CM Sushil Kumar Modi सहित कई मंत्री व अधिकारी आने की बात कहीं जा रही है. ऐसे में सबकी Corona Test की जा रही है इस कड़ी में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों के भी सैंपल लिए गए हैं. हालांकि शनिवार की देर रात मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
उल्लेखनीय हो कि दो दिन पहले बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आस-पास साथ में बैठे थे. अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नीतीश कुमार ने अपना जांच सैंपल दिया था. उस समारोह में शामिल उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई मंत्रियों व अधिकारियों ने भी सैंपल दिए देकर जांच करवाएं हैं. खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि अन्य मंत्रियों व अधिकारियों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
पॉजिटिव मिली विधान परिषद सभापति की जांच रिपोर्ट