फोटो:pnp साइकिल यात्रा निकालते सपाई चन्दौली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल जनसंदेश यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को सपा युवा नेता प्रभात यादव के नेतृत्व में ताराजीवनपुर से साइकिल रैली निकालकर कोरी,धमिना,सदलपुरा,संघती,ककरही खुर्द आदि गांव मैं साइकिल रैली निकाल कर सपा की नीतियों को बताने और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार के जनविरोधी कारनामों को बताने का काम किया गया. साइकिल जनसंदेश यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने चुनाव के समय चुनाव घोषणा पत्र का एक भी कार्य पूरा करने का काम अभी तक नहीं किया, बल्कि इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, व्यापारी जीएसटी नोटबंदी के बाद से त्रस्त है, मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है, प्रदेश और देश में अपराधियों का बोलबाला है. आए दिन हत्याएं व अपराध हो रहे हैं,  |
फोटो-pnp: जन संदेश यात्रा पर निकले सपाई |
लेकिन इस पर अंकुश लगाने का काम शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है. अभी हाल में ही कानपुर की घटना पूरे देश को दहला दी है, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. कहा- पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार ने काफी हद तक अपराधियों पर अंकुश लगाकर नौजवानों को रोजगार किसानों को सुविधाएं मजदूरों को काम देने का काम किया था. इस मौके इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पासवान, बरफू मास्टर, विधानसभा सचिव अनिल चौहान ,राजकुमार पप्पू ,रामधनी यादव, धनंजय यादव, उमाशंकर यादव, रवि शंकर यादव, केदार यादव, विरेंद्र श्रीवास्तव, जोगिंदर शर्मा ,हामिद अंसारी, शंकर यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. Report: Bhupendra kumar/Vishal Patel