बच्चे देश के भविष्य हैं उनके साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नहीं: राम एकबाल राम

बच्चे देश के भविष्य हैं उनके साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नहीं: राम एकबाल राम


फोटो pnp: ग्रामीणों की बैठक में राम इकबाल राम

                                            दुर्गावती (कैमूर): ऑल इंडिया रेलवे शू शाइन वर्क्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक सह सासाराम लोकसभा पूर्व प्रत्याशी राम एकबाल राम ने शिवसागर के महम्मदपुर पंचायत खड़ीहा गांव में बैठक की. इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष सचिन ने कहा कि जबसे लॉक डाउन है तब से आज तक छात्र- छात्राओं को पोषाहार या ड्रेस का पैसा नहीं मिला है.
वहीं विद्यालय के अध्यक्ष कंचन देवी पति जय प्रकाश पासवान ने कहा कि बच्चों को लॉकडाउन में कोई सुविधा सरकार के द्वारा नहीं दी गई है. और जो पोषाहार बच जाता है उसे गलत तरीके से हस्ताक्षर करके निकाल लिया जाता है. जबकि सरिता देवी ने कहा कि लॉक डाउन में बच्चों का शिक्षा दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है और जो शिक्षा ग्रहण किए हैं उसको भी छोटे-छोटे बच्चे भूल जाएंगे. इस मौके समाजसेवी व नेता राम एकबाल राम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं, 
 फिर भी आप लोगों की समस्या को हमने अपनी आंखों से देख लिया और सुन भी लिया है, इस विषय में जल्द ही बिहार के शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक जनता की आवाज को पहुंचाएंगे.
 सरकार द्वारा मिलने वाले सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और जिसने बच्चों को मिलने वाले पोषाहार गड़बड़ी को दूर किया जाएगा. इसके लिए ऊपर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी. बच्चे ही हमारे देश के आने वाले भविष्य हैं और उन्हीं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.यह हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.            रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा