दुर्गावती में युवक को अधमरा छोड़ भागे बदमाश,थाने में एफआईआर दर्ज

दुर्गावती में युवक को अधमरा छोड़ भागे बदमाश,थाने में एफआईआर दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो


दुर्गावती (कैमूर): स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चेहरीया निवासी वाचस्पति मिश्रा के पुत्र 19 वर्षीय अभिषेक मिश्रा उनके घर से गांव के ही दीपक गुप्ता तथा मुकेश गुप्ता ने बुलाकर मोटरसाइकिल से कहीं ले गए तथा करीब एक घंटे के बाद 12:00 बजे पता चला कि अभिषेक मिश्रा दुर्गावती नदी पुल के पास घायल और बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है.
 सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो देखा कि सचमुच वह अभिषेक मिश्रा ही निकला, जो बिल्कुल घायल और बेसुध अवस्था में मिला.परिजनों ने घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जा रहे थे,
बाद में जब पता चला की कोरॉना मरीजों के कारण वाराणसी में बेहतर इलाज नहीं होने की संभावना है तो वहां से तत्काल घायल को शुभम सद्भावना हॉस्पिटल लंका में भर्ती कराया गया है.
 हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि इस बच्चे का हाथ और पैर दोनों की हड्डी टूट चुकी है और जबड़े भी टूट चुके हैं. दाढ़ी के नीचे सुराग दिखाई दे रहा है.
हॉस्पिटल में एडमिट करा कर परिजनों ने दुर्गावती थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
 इस संबंध में दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.और जो भी अपराधी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.       रिपोर्ट:sanjay Malhotra