![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
चंदौली: जनपद कंदवा थाने से तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा दो युवकों को उठा कर चोरी के मामले में पूछताछ के बाद भी थाने में बैठाए रखना भारी पड़ गया. फिर गांव में बवाल के बाद पुलिस को दोनों युवकों को छोड़ना पड़ा. वहीं कंदवा पुलिस के इस कार्य प्रणाली ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हालात को संभालने के लिए एडिशनल एस पी अनिल कुमार को सामने आकर सफाई देनी पड़ी. पूरे दिन तीन थानों की पुलिस अदसड़ गांव में डटी रही.
मामला कंदवा थाना क्षेत्र के अदसड़ गांव का है. यहां के एक व्यक्ति का स्टार्टर चोरी हो गया था, जिसकी तहरीर भी पुलिस को प्राप्त हुई थी. तहरीर और शक के आधार पर अदसड़ गांव के दो युवकों सन्तोष मौर्य और मन्तोष मौर्य को पुलिस ने पुछताछ के लिए उठा लिया और काफी देर तक थाने बैठा कर रखा.जब यह जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वे उग्र हो गये और गांव में ही हंगामा करने लगे.जिससे वहां की स्थिति अनियंत्रित होने लगी. इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो यहां तीन थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया और एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने स्वयं जाकर मौके की जानकारी लिया. उन्होंने थाने में बैठाए गए दोनों को छुड़वाया.जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आयी. रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार