दुर्गावती(कैमूर): थाना क्षेत्र के इसीपुर गांव में एक विक्षिप्त व्यक्ति को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया. उसके बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. घायल विक्षिप्त के परिजनों ने दुर्गावती थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. घायल विक्षिप्त का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में हो रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसीपुर गांव में एक व्यक्ति का दिमाग कुछ खराब हो गया है. जिससे वह गांव में किसी को भी अनाप-शनाप बोल दिया करता है. लेकिन उसकी बातों को लेकर कोई बुरा नहीं मानता है. इसी क्रम में मंगलवार को विक्षिप्त गांव की गलियों में अनाप-शनाप बकते हुए घूम रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी डंडे से मार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. परिजनों ने आधा दर्जन के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा