सपाइयों ने साइकिल यात्रा निकाल भाजपा की जन विरोधी नीतियों को किया उजागर
Harvansh Patel7/28/2020 12:13:00 pm
फोटो pnp: साइकिल यात्रा निकालते सपाई
●भाजपा सरकार में आज कांग्रेस की आपातकाल जैसी स्थिति इलिया/चन्दौली: समाजवादी पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया तथा सपा के कार्यकाल में कराए गए कार्यो की बखान किये. साथ ही Covid-19 से बचाव व सावधानी का पालन करने के प्रति जागरूक किया. लोगों में मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण भी किया.साइकिल यात्रा बनरसिया गांव से चलकर खजरा ,सरगोडवा तक पहुंची.
सपा जनसंदेश पर्ची बांटते कार्यकर्ता
विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह यादव के निर्देश पर शुरू किये गये साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे मृत्युंजय पांडेय ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बने छह वर्ष बीत गये मगर भाजपा सरकार गरीबों, किसानों और मजदूरों के हितों में कार्य करने में पूरी तरह से विफल रही है. देश में परिस्थितियां कांग्रेस के समय की 25 जून 1975 के आपातकाल जैसी बनती जा रही हैं. गरीब, किसान, मजदूर लाचार और मजबूर है. पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें दिन पर दिन गहरी होती जा रही हैं, जिसे रोकने में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. इस दौरान मृत्युंजय पांडेय ने भाजपा की नीतियों से अवगत कराने हेतु सपा पार्टी द्वारा जारी पर्ची का वितरण करने के साथ ही अपने पास से ग्रामीणों में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी किया.इस अवसर पर प्रेम यादव,अजय गुप्ता, दिनेश यादव,सुनील खरवार, धर्मेंद्र गुप्ता, गोपी शर्मा आदि कार्यकर्ता रहे. रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार/उमाशंकर कुशवाहा