धीना/चन्दौली: खजरा गांव में बारिश होने से देव ऋषि राम का कच्चा करकट नुमा घर गिर गया. इससे घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान बर्बाद हो गया. गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है. सूचना पर समाजसेवी श्यामधर मिश्रा ने दूरभाष से उच्चाधिकारियों से वार्ताकर गरीब परिवार को अहेतुक राशि दिलवाने के मांग किया.
खजरा गांव निवासी देव ऋषि राम भोजन करने के बाद परिवार सहित कच्चे करकट नुमा घर के बाहर सो गया. देर रात बारिश के चलते कच्चा करकट नुमा घर धराशायी होकर गिर गया. संयोग रहा कि घर के लोग बाहर सो रहे थे.अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी. गरीब परिवार घर गिरने से खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गया है. सूचना पर समाजसेवी श्यामधर मिश्रा ने तहसीलदार लालता प्रसाद, लेखपाल धीरेंद्र कुमार को मामले से अवगत कराकर गरीब परिवार को अहेतुक राशि दिलवाने की मांग की है. रिपोर्ट: श्रीराम तिवारी