दुर्गावती ( कैमूर ): थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरा में दो कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, इससे आसपास के लोग भयभीत हैं. जिसको लेकर आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा बहुएँ खजुरा गांव में पहुंचकर घर-घर कोरोना संदिग्ध मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ और नाम पता नोट रही हैं. आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी, आशा रीता देवी, नयनतारा देवी, पूनम देवी, फेसलेटर सुनीता कुमारी आदि उक्त गांव में पहुंच कर ग्रामीणों का नाम पता नोट किए और सभी लोगों का हाल जाना. साथ ही कहीं कोई संदिग्ध मरीज के लक्षण तो नहीं दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा
सेविकाएं व आशा बहुएं कर रही ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग, कोरोना लक्षण की पहचान
7/11/2020 07:31:00 pm
Tags