Update News: चन्दौली में कोरोना केस 270 पहुंचा, फिर आई 27 की पॉजिटिव रिपोर्ट

Update News: चन्दौली में कोरोना केस 270 पहुंचा, फिर आई 27 की पॉजिटिव रिपोर्ट

Image Source:Google


 Chandauli: उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के चन्दौली जनपद में शनिवार को देर शाम बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट 27 लोगों का रिपोर्ट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है. जिनमें से 3 महिला तथा 1 बालक समेत 23 पुरूष है. 4 व्यक्ति गुजरात से, 1 हिमाचल प्रदेश से, 2 मुम्बई से, 2 छत्तीसगढ़ व 1 आन्ध्र प्रदेश से आये हुए है व 17 लोकल ट्रैवलिंग व कार्यस्थल से संक्रमित हुए है. एक व्यक्ति सी.डी.पी.ओ. कार्यालय, 1 रेलवे विभाग, 1 स्वास्थ्य विभाग व 3 नगरपालिका डी.डी.यू. से संबंधित है. जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 2, चन्दौली के 5, नियामताबाद के 16, सकलडीहा के 1 व शहाबगंज के 3 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. इनके अतिरिक्त आज 7 एल-1 अटैच्ड फेसेलीटी आई.टी.आई. कालेज-रेवसा से डिस्चार्ज की सूचना प्राप्त हुयी है.
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 270 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 114 है व 153 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा अभी कुल मृतकों की संख्या 3 है. इसके पहले  10 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे, इस तरह से covid-19 के 243 केस हो चुके थे. पर अब 
यह संख्या ढाई सौ से 
अधिक हो गई  है.                                       जबकि इसके पूर्व एक्टिव केस की संख्या 94 थी. दो व्यक्तियों भोगवारा व ईएसआईसी हॉस्पिटल वाराणासी से डिस्चार्ज होने की सूचना है.                                    इसके पूर्व प्राप्त परिणाम में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ था.  जिनमें से एक महिला तथा 9 पुरूष हैं. एक व्यक्ति तमिलनाडू से, 1 दिल्ली, 2 बिहार से, 1 मुम्बई से आये हुए हैं व अन्य पांच चंन्दौली के प्रवासी संक्रमित हुए हैं. 4 व्यक्ति रेलवे विभाग से संबंधित थे.                                      इस प्रकार जनपद चन्दौली में क्रमशः सकलडीहा ब्लाक के 1, बरहनी के 1, चकिया 1, तथा नियामताबाद के 7, रहने वाले हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है. इनके अतिरिक्त आज दो व्यक्ति एल-1 हास्पिटल भोगवारा से एवं 1 ई.एस.आई.सी हास्पिटल वाराणसी से डिस्चार्ज की सूचना प्राप्त हुई है.
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 243 केस जिनमें एक्टिव केस की संख्या 94 है व 146 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा कुल मृतकों की संख्या तीन है.                रिपोर्ट: श्रीराम तिवारी/ भूपेंद्र कुमार