दुर्गावती:यूपी-बिहार बॉर्डर पर कर्मनाशा नदी पर बनकर तैयार हुआ नवनिर्मित पूल की आज लोडिंग टेस्टिंग की गई, जो पूरी तरह से सफल रहा. शनिवार से इस पर वाहन फर्राटे भरने लगेंगे. इससे लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी.
"ग्यारह करोड़ रुपए से बना है यह डेढ़ सौ मीटर लंबा व साढ़े 7 मीटर चौड़ाई में बनकर स्टील ब्रिज तैयार हो गया है. जो 4 जुलाई यानि शनिवार की सुबह 9:00 बजे से चालू हो जाएगा. इस स्टील ब्रिज के भार क्षमता 50 से 55 टन निर्धारित किया गया है.बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना पर स्टील ब्रिज के दोनों तरफ सौ- सौ मीटर एप्रोच पथ बनाने का एनएचआई विभाग ने निर्णय लिया है. कर्मनाशा नदी के दक्षिणी लेन डायवर्शन के बीच में स्टील ब्रिज बनकर तैयार हो गया है." उल्लेखनीय हो कि इस नदी और बने सिक्स लेन से जुड़े कर्मनाशा पुल के दो पिलर में दरार व एक पिलर के दोनों विंग टूट गए थे, इससे यूपी बिहार के बीच 3 सप्ताह तक आवागमन बंद हो गया था. पिछले साल 28 दिसंबर से छोटे-छोटे वाहनों को ब्रिटिश शासन के बने पुराने पुलिया से किसी तरह वाहन गुजर रहे थे.
कर्मनाशा नदी पर क्षतिग्रस्त फोरलेन पुल के दोनों तरफ डायवर्शन बनाकर भारी वाहनों के लिए लोड टेस्टिंग कर 16 जनवरी को आवागमन चालू कराया गया था. कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना के बाद दोनों डायवर्शन का आवागमन बाधित हो गया. इस स्थिति को देखते हुए एनएचआई विभाग ने स्टील ब्रिज बनाकर तैयार कर दिया है. ताकि नेशनल हाईवे का आवागमन बाधित ना हो सके. शुक्रवार की शाम में कर्मनाशा नदी पर बने स्टील बृज पुलिया पर लोड टेस्टिंग किया गया. शनिवार की सुबह 9:00 बजे से आवागमन चालू कर दिया जाएगा.
क्या कहते हैं एनएचआई विभाग के पदाधिकारी: वरिष्ठ पुलिया अभियंता सीनियर ब्रिज इंजीनियर विवेक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लोड टेस्टिंग कर लिया गया है. जब तक कर्मनाशा नदी का जलस्तर नहीं बढ़ जाता है, तब तक सुबह 9:00 से 5:00 तक ही स्टील ब्रिज पर आवागमन जारी रखा जाएगा. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा