चन्दौली/लखनऊ: कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार अगले सप्ताह हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही साथ बादल छाये रहने के आसार हैं. उस समय औसत अधिकतम तापमान 32.0 से 35.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 25.0 से 27.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य रहेगा. साथ ही आर्द्रता 85 से 95 % के मध्य तथा सामान्य से मध्यम गति से अधिकतर पूर्वी दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है. श्री पांडेय ने किसानों से कहा है कि मौसम के हालात देखते हुए ही कोई कृषि या अन्य कार्य करने की जरूरत है. Report-Shriram Tiwari
अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार
7/03/2020 07:05:00 pm
Tags