दुर्गावती: विद्युत पोल पर लाइन बना रहा बिजली कर्मचारी बुरी तरह झुलसा

दुर्गावती: विद्युत पोल पर लाइन बना रहा बिजली कर्मचारी बुरी तरह झुलसा



दुर्गावती(कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छाता के बधार में बिजली के पोल पर चढ कर विद्युत कर्मचारी लाइन बना रहा था कि अचानक पोल में बिजली आ जाने से बुरी तरह झुलस गया. इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और  मौके पर उसे दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोहनिया रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बिजली कर्मचारी अमरजीत कुमार पिता श्यामदेव राम दुर्गावती क्षेत्र के लरमा गांव निवासी बताया जा रहा है. छाता गांव के ग्रामीणों ने बिजली फाल्ट होने पर अमरजीत कुमार को फोन कर बुलाया था और जैसे ही बिजली विभाग कर्मनाशा पावर ग्रिड से शट डाउन करा कर पोल पर चढ़ लाइन बना रहा था. इसी बीच अचानक लाइन आ जाने से बुरी तरह झुलस गए वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. सूत्रों की माने तो बिजली कर्मचारी ने शटडाउन लेने के बाद शौच करने चले गए थे.  कुछ देर विलंब होने के बाद बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन बनाने लगे. इतने में ही कर्मनाशा पावर ग्रिड से लाइन दे दिया गया. जिससे बुरी
बिजली कर्मी तरह झुलस गए कर्मनाशा पावर ग्रिड के कर्मचारियों की यह कोई नई बात नहीं है. दुर्गावती क्षेत्र में कई ऐसे घटना घट चुका है, जो शटडाउन लेने के बाद बिना बताए बिना सूचना दिए बिजली दे दिया जाता है. कई लोगों की जान चली जाती है यह घोर लापरवाही कर्मनाशा  पावर ग्रिड के कर्मचारियों करते रहते हैं. इस संबंध में बिजली विभाग के जेई रामाकांत सिंह से जानकारी लेने की कोशिश की गई मगर वे फोन रिसीव नहीं किया.          रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा