बलुआ: कमीशन में बेईमानी के चलते हुई थी ईंट-भट्ठे के मुंशी की निर्मम हत्या
Harvansh Patel7/28/2020 06:28:00 pm
फोटो स्रोत:Google
चन्दौली: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के रसूलपुर के भट्टे पर मुंशी सरजू यादव की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से हत्या के बाद गायब मृतक का टार्च व खून से लथपथ कपड़े भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार ईंट पठाई करने वाले मजदूरों के कमिशन की कटौती के चलते अभियुक्त ने मुंशी की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दिया था. एक हत्यारा इसी भट्टे का ईटा पाथने वाला है जबकि दूसरा उसका साला है जिसने इस हत्या में उसकी मदद की थी. उसकी पहचान करीमन वनवासी हुदहुद्दीपुर (बलुआ) तथा रामचंदर वनवासी निवासी विरना (धानापुर) के रूप में हुई गई है. मुंशी सरजू की हत्या किये जाने के मामले में ईंट-भट्ठे के मुंशी द्वारा कमीशन देने में बेईमानी करना मुख्य वजह सामने आई है. जिसके बाद से हत्यारा नाराज चल रहा था. मुंशी ने उसका कमीशन ही नहीं हड़पा वरन उसे 23 हजार का कर्जदार भी बना दिया था. ईंट भट्टे पर वह व उसका पिता दोनों ईंट पाथने का काम करते थे. तभी से कमीशन को लेकर उसका खून खौल रहा था. उसके बाद उसने मुंशी की हत्या करने की योजना बनाई. जिसमें उसने अपने साले से भी मदद ली. हत्या करने के पहले दोनों ने शराब पिया और साइकिल से ही रसूलपुर (सेमयी का पूरा) भट्टे पर मुनीब की हत्या करने के लिए निकल पड़े. दोनों हत्यारों ने अपनी साइकिल रसूलपुर भट्टे के पूरब एक बगीचे में रख दिए, फिर जब भट्टे पर पहुंचे तो वहां चौकी पर मच्छरदानी लगाकर सोए मुंशी सरजू के सिर पर ईंट पत्थर से जोरदार हमला करके मौत के घाट सुला दिए. हत्या करने के बाद आराम से मुंशी का टार्च लेकरसाइकिल से घर चले गए. हत्या से समय खून से लथपथ हुए कपड़े को साफ किए, फिर टार्च व कपड़े को घर मे छूपा दिए. पुलिस ने मुंशी के दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त किया गया टॉर्च और खून से लथपथ कपड़े को बरामद किया. मुंशी सरजू यादव के निर्मम हत्या करने के मामले में दोनों को आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. रिपोर्ट:श्रीराम तिवारी/भूपेंद्र कुमार