तस्लीम अली को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी

तस्लीम अली को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी

फोटो-pnp: मुहम्मद तसलीम अली


दुर्गावती (कैमूर): कर्मनाशा बाजार निवासी तस्लीम अली कद्दावर नेता को बिहार प्रदेश सचिव बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर व्याप्त हो गई है. प्रदेश सचिव को जन समस्या मेला कमेटी बिहार के पद पर नियुक्त किया गया है. जन समस्या मेला के नीतियों व उद्देश्य तथा विचारों पर चलकर जनहित युवाहित गरीबहित किसानहित महिलाहित आदि दबे कुचले शोषितों की जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे. इस उद्देश्य से जनता की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाए जाने का कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने का पदभार मोहम्मद तसलीम अली को सौंपा गया है. जनसमस्या मेला समिति भारत के मूल सिद्धांतों , उद्देश्यों , विचारों को जन जन तक पहुंचा कर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का निर्देश दिया गया है. 
बिहार प्रदेश सचिव बनाए जाने पर मोहम्मद तसलीम अली ने कहा कि समाज में शीर्ष नेतृत्व का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं. तथा नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि आपने जिस आशा और उम्मीद के साथ इतने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं. उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह उर्फ हीरो भईया,बशीर अहमद,आमोद यादव, छैबर यादव आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा