दुर्गावती (कैमूर ): राजनीतिक बदलाव के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन लाना आजाद समाज पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. उत्त बातें भीम आर्मी ( भारत एकता मिशन ) जिला इकाई कैमूर बिहार से जिला अध्यक्ष मुकेश राज ने कही. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार से गरीब तबके के लोगों का उत्पीड़न कर रही हैं.अपराधिक किस्म के लोग निडर होकर खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं.
गरीबों पर हो रहे जुल्म अत्याचार को देखते हुए भी देश की केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
हमारे देश के युवाओं को आगे आकर इस तानाशाही सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है. श्री मुकेश राज ने आगे कहा कि आज के दौर में आजाद समाज पार्टी बिहार विधानसभा के चुनाव नद चढ़ कर भाग लेगी. जिसका मुख्य उद्देश्य बीजेपी को सत्ता से उखाड़ कर फेंकना है.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन लाना है.
हमारे देश में आए दिन गरीब दलितों का शोषण और उत्पीड़न चरम सीमा पर हो रहा है. राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई हैं. जिसको देखते हुए भीम आर्मी का मुख्य उद्देश्य है कि गरीबों पर हो रहे जुल्म ज्यादती शोषण अत्याचार से मुक्ति दिलाना और समाज में सामाजिक परिवर्तन लाना है. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा