![]() |
Image source: Google |
सोनभद्र जनपद के राबर्ट्सगंज में हाल ही में बनाए गए अस्थायी कारागार से मंगलवार की रात खिड़की का सरिया निकाल कर उसी रास्ते तीन बंदी फरार हो गए. भागने वालों में दुद्धी थाना क्षेत्र निवासी पाक्सो एक्ट का आरोपी शिवनाथ यादव(28) के अलावा तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गए शक्तिनगर निवासी वाजिद और डाला क्षेत्र निवासी संदीप शर्मा शामिल है.
राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी अंजनी राय का कहना है कि तीनों बंदी कैदियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. जब सरिया निकाल कर खिड़की के रास्ते तीन बंदियों के फरार होने की सूचना पुलिस महकमे में लगी तो हड़कंप मच गया. राबर्ट्सगंज पुलिस चौकी के पास बने अस्थायी कारागार से बंदियों के फरार होने की घटना से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
उल्लेखनीय हो कि जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कैदियों के लिए अलग व्यवस्था की गई थी. कुछ दिन पहले गुरमा स्थित जिला कारागार परिसर के 17 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इनमें आठ बंदी और नौ जेलकर्मी शामिल थे. जेल परिसर में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका पर रॉबर्ट्सगंज में अस्थायी कारागार बनाया गया. यहां चार-पांच दिन पहले से नए बंदी भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
भागने से पहले सभी वाजिद, संदीप और शिवनाथ यादव को गिरफ्तार कर इसी अस्थायी जेल में बंद किया गया था. जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात में किसी समय अस्थायी कारागार के एक बैरक की खिड़की की सरिया निकाल कर तीनों बंदी भागने में सफल रहे. राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी अंजनी राय के मुताबिक रात एक बजे के बाद उन्हें बंदियों के फरार होने की सूचना मिली है. एसपी सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अस्थायी जेल से फरार तीनों बंदियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बातें भी कही है.