डीएम के निर्देश पर पॉक्सो एक्ट आरोपी पर दर्ज हुआ रासुका
Harvansh Patel7/19/2020 01:55:00 pm
स्रोत:Google
चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के इलिया थाना क्षेत्र के बरांव ग्राम में विगत 13 जून को सद्दाम पुत्र हबीब (25) ने गांव के ही एक नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था. इस कुकृत्य से पूरे गांव में शांति व्यवस्था व साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो गया था, जिसको लेकर लोगों के मन में भय व अविश्वास का भाव कायम हो गया. आरोपी सद्दाम पुलिस अभिरक्षा से मेडिकल के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज से फरार हो गया था. जिससे लोगों के मन में और भय व्याप्त हो गया था. इस अभियुक्त सद्दाम के विरुद्ध थानाध्यक्ष इलिया के प्रत्यावेदन पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के अनुमोदन व संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी चन्दौली के आदेश से अभियुक्त सद्दाम पुत्र हबीब बरांव ग्राम निवासी इलिया, जनपद- चन्दौली के विरुद्ध धारा 3(2) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरुद्ध करने का आदेश जारी किया गया. इन आदेशों की प्रतियों को जिला जेल अधीक्षक वाराणसी के समक्ष अभियुक्त सद्दाम को तामील कराया गया है तथा थाना इलिया में 15 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3(2) के तहत रासुका की कार्रवाई की गई. रिपोर्ट:भूपेन्द्र कुमार