![]() |
pnp फ़ोटो: युवा नेता मनोज काका |
बताया जाता है कि मूलरूप से चन्दौली जनपद के सकलडीहा तहसील के महुरा निवासी समाजवादी नेता मनोज सिंह काका की सपा में राजनीतिक पकड़ राष्ट्रीय नेतृत्व तक है. यह प्रदेश और फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बेदाग व दमदार राजनीतिक छाप छोड़ने के कारण बनीं है, यह कोई विरासत नहीं है. मनोज काका चन्दौली जिले के उन युवा चेहरों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं, जिन्हें राजनीति में दिलचस्पी है या फिर वे राजनीति में आकर अपने पांव जमाना चाहते हैं.
मनोज काका के बारे में कहा जाता है कि अपनी काबिलियत व कड़ी मेहनत के बूते सफलता की ईमारत को ऊंचा करते चले गए. वे ज्यादातर लखनऊ में अपना राजनीतिक ताना-बाना बुनने वाले मनोज काका हमेशा जनपद के युवाओं से जुड़े रहने का काम करते रहे हैं. मनोज काका हमेशा युवाओं में राजनीतिक कौशल भरने के साथ ही युवाओ का उचित मार्गदर्शन करने और सकारात्मक राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए निरंतर प्रेरित करने का काम किया है. यही वजह है कि युवाओं से उनका भावनात्मक जुड़ाव बनता गया, जो अब वृहद आकार ले चुका है. ये कहते हैं कि युवाओं में अपार ऊर्जा व संभावनाएं दबी हुईं, जिन्हें सही मार्गदर्शन के जरिए पटल पर लाकर देश व समाज को समर्पित किए जाने की जरूरत है. राजनीति राष्ट्र व मानव सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है, लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिवेश को देखकर युवा इससे दूर होने लगा है. यही तो गंभीर चिंता का विषय है. राजनीतिक क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव तभी आ सकता है जब अच्छे व पढ़े लिखे युवाओं की राजनीति में सहभागिता में होगी. यह तभी संभव हो पाएगा, जब युवा वर्ग राजनीति को अपनाएगा. यह सच है कि मनोज काका के बढ़ते प्रभाव ने चन्दौली ही नहीं पूर्वांचल की राजनीति में कई समाजवादी नेताओं को भी बेचैन कर दिया है. रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार
![]() |
pnp फोटो: किसान यात्रा निकालते मनोज काका |