दुर्गावती (कैमूर): कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति आज भी बनी हुई है. वैश्विक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.
जिसे देखते हुए समाजसेवी सुनील पासवान ने अपने पैसे से स्थानीय थाना परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव कराएं और उसके बाद दुर्गावती क्षेत्र के सभी पंचायतों में सैनिटाइजर का छिड़काव लगातार करा रहे हैं. स्वच्छ गांव- स्वच्छ भारत मिशन के तहत कैमूर में पहली बार डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रमाणित हैंड सेनिटाइजर का छिड़काव समाजसेवी सह पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी सुनील पासवान के द्वारा किया गया. श्री पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इंडेन गैस एजेंसी रामगढ़ में कार्य करता हूं और अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत और ईमानदारी से करते हुए भी लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में कोरोना वायरस से जंग लड़ते हुए क्षेत्र के सभी पंचायतों में सैनिटाइजर करवा रहा हूं. Report :Sanjay Malhotra