चन्दौली: दो लाख की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,
7/30/2020 06:49:00 pm
चन्दौली: जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो जीप से दो लाख की शराब बरामद करने के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिस वाहन से शराब पकड़ी गई उसका नम्बर-BR- 66-3642 था, जब वह ई-वाहन एप से चेक किया गया तो वह फर्जी निकला. पकड़े गए एक शराब तस्कर मोनू हरियाणा व दूसरा नरेंद्र सिंह नेपाल देश का रहने वाला है. ये दोनों मिलकर दूसरे राज्यों से शराब ले जाकर बिहार में खपाते हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करें जेल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने बताया कि आज वह पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के करीब वह डंडी के पास पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलोरो जीप वाहन में शराब लादकर तस्कर बिहार ले जा रहे हैं. तभी पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए एक-एक करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. उसी समय एक बोलेरो जीप आती हुई दिखाई दी, जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेरकर को उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद जब बोलेरो जीप की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस ने 210 रॉयल स्टैग की अंग्रेजी शराब की बोतल व 1156 टेट्रा शराब बरामद किया. पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया कि वह काफी दिनों से दूसरे राज्यों से शराब लेकर बिहार में खपा कर कमाई का धंधा करते हैं. रिपोर्ट- विशाल पटेल/श्रीराम तिवारी
Tags