दुर्गावती (कैमूर):मुझे व माता- पिता को प्रताड़ित किया जाने लगा.पति की प्रताड़ना इतनी बढ़ गई कि दहेज में अल्टो कार माता-पिता देंगे तभी तुमको अपने घर में रहने देंगे. नहीं तो तुम अपना रास्ता देखो.ऐसा लगातार दबाव बनाते रहे. उसके बावजूद मैं हाथ जोड़कर मना करती रही कि माता पिता बहुत गरीब हैं और आपको मारुति कार नहीं दे पाएंगे. वहीं पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि पति का नाजायज संबंध किसी लड़की से है. जिसकी वजह से मेरा मान जान नहीं करते हैं और आए दिन मारते- पीटते रहते हैं. जिससे मैं काफी लाचार और विवश हूं और बच्चों का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
यही नहीं हमारे मोबाइल पर हमारे पति के द्वारा अश्लील फोटो और वीडियो गंदा गंदा गाली मैसेज भेजा जाता है. भभुआ न्यायालय में वाद संख्या 237 / 18 चल रहा है. मुकदमा भी उठाने के लिए दूसरे- दूसरे लोगों से धमकी और दबाव बनाया जा रहा है. जिसको लेकर पीड़िता काफी परेशान नजर आ रही है. पति के मारपीट कर घर से पत्नी को भगा देने के बाद पत्नी अपने मायके ग्राम हेलहा थाना दिनारा कोचस में रह रही है. पीड़िता ने बोली की अब हमारे आगे पीछे कोई दिखाई नहीं दे रहा है अगर हमारे साथ उचित न्याय नहीं होता है तो परिवार बच्चों समेत आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.