![]() |
फोटो स्रोत: सोशल मीडिया |
दुर्गावती /कैमूर: बिहार से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरजातीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करके एक दर्जन चोरों को धर दबोचा है. इनका मेन सेंटर यूपी के चन्दौली जनपद में सैयदराजा थाना क्षेत्र में था.गिरफ्तार किये गए चोरों में बिहार के चैनपुर थाना क्षेत्र के सुहावल गांव निवासी चंदन पासवान जो होमगार्ड का जवान बताया जा रहा है, जबकि मदन प्रसाद, राजेश कुमार सिंह नंदना गांव के हैं. दीपक कुमार व सदन सिंह लोहारा गांव के रहने वाले हैं. सुनील प्रसाद, वशिष्ठ राम, हरिचरण विरोधी पासवान भी बाइक चोर हैं वहीं यूपी के रहने वाले सैयदराजा थाना क्षेत्र के मंटू शाह, अभय दुबे व राजू शामिल है.
इन सभी के पास से आठ बाइक बरामद किया गया. साथ ही 4 मोबाइल, 7 चाभी व एक पेचकस भी मिला है.
कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेस वार्ता कर यहां बताया कि इन चोरों का बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक बहुत बड़ा नेटवर्क था. एक माह पहले पुलिस टीम ने कुख्यात चोर लाला बिंदु को गिरफ्तार किया था.
पुलिस पूछताछ में चोरों ने उन्हें बताया कि कई बाइक और मोबाइल जिले में अभी भी हैं जिनको मैंने बेचा डाला गया है, जिसको लेकर पुलिस के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. उनके यहां लगातार छापामारी किए जाने के बाद बड़ी मशक्कत से बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. इन दिनों लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिसको लेकर पुलिस टीम अनुसंधान की तो पता चला कि बाइक चोरों का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है.
जिसका गिरोह बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में काम करता है. इसके बाद पुलिस इस गिरोह के अन्य गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी.
दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार, वचनपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह आदि पुलिस दल ने एक टीम गठित कर बाइक चोरों का पर्दाफाश किया है वहीं पकड़े गए लाला बिंद से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात को स्वीकारी और गिरफ्तार चोरों ने बताया कि गिरोह के सदस्य यूपी के सैयदराजा के भी हैं. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर सैयदराजा क्षेत्र में छापेमारी की गई.तो यूपी के मंटू शाह , राजू मौर्य व अभय दुबे को गिरफ्तार किया गया.
इन तीनों को पुलिस ने जीटी रोड दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया गांव के समीप से लूटपाट का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से चाकू बाइक मास्टर चाबी बरामद की गई है. जिसको लेकर कार्रवाई की गई तो बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ. इस सबको जेल भेजा जा रहा है तथा अभी पुलिस आगे भी जांच में जुटी हुई है. Report: Sanjay Malhotra