![]() |
फ़ोटो-पेड़ लगाते पुलिस अधिकारी व अन्य |
चन्दौली ( उत्तर प्रदेश) : छत्रधारी पी जी कॉलेज दयालपुर सदलपुरा वन महोत्सव सप्ताह व गुरु पूर्णिमा के शुभारंभ पर वृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ ताराजीवनपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने से पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी तथा ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ महाविद्यालय के प्रबंधक व अरुण योग एकेडमी के संरक्षक डॉ अरुण कुमार सिंह ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिया एवं वृक्षारोपण की महत्ता को बताते हुए औषधि युक्त पौधों को अधिकाधिक लगाने के लिए एनएसएस स्वयं सेविका एवं सेवकों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया. नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नंदलाल एवं अभिषेक जायसवाल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने प्रकृति को स्वस्थ रखने हेतु शपथ ली. इस अवसर पर स्वयंसेवकों के अलावा अतुल कुमार सिंह प्राध्यापक, जितेंद्र कुमार पटेल , जयशंकर व प्रीति गुप्ता, अरविंद कुमार निधि यादव ,योगेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे.