![]() |
फोटो--जनसंदेश पर्ची दिखाते सपाई |
साइकिल जनसंदेश यात्रा के दौरान इन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने चुनाव के समय चुनाव घोषणा पत्र का एक भी कार्य पूरा करने का काम अभी तक नहीं किया. बल्कि इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, व्यापारी जीएसटी नोटबंदी के बाद से त्रस्त है, मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है, प्रदेश और देश में अपराधियों का बोलबाला है. आए दिन हत्याएं व अपराध हो रहे हैं. लेकिन इस पर अंकुश लगाने का काम शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है. अभी हाल में ही कानपुर की घटना पूरे देश को दहला दी है. लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. कहा- पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार ने काफी हद तक अपराधियों पर अंकुश लगाकर नौजवानों को रोजगार किसानों को सुविधाएं मजदूरों को काम देने का काम किया था. इस मौके पर नियमताबाद ब्लाक प्रमुख महेंद्र पासवान,भरत प्रधान, दशरथ प्रधान ,बच्चालाल प्रधान, बाबूलाल चौहान ,मनीष प्रजापति, बब्बन यादव ,दुलारे यादव,पंचम यादव, अमित ,सिरी यादव, जय गंगा, पप्पू, इदरीस अंसारी, कृष्णा यादव आदि मौजूद रहे.